बड़ी खबर(नैनीताल) सुरक्षा व्यवस्था को लेकर SSP के कडे़ निर्देश. सघन चेकिंग अभियान में मिल रही है बड़ी सफलता।।


जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से SSP NAINITAL Prahlad Meena IPS की सख्ती लगातार है जारी

श्री प्रहलाद मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा विशेष चैकिग अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लागू किया गया है।

 पुलिस बल द्वारा नगर व कस्बे में चैकिंग की जा रही है, वाहनों की जांच की जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। 

पुलिस की यह पहल अपराधियों में डर पैदा करने के साथ-साथ नागरिकों में सुरक्षा की भावना को भी मजबूती प्रदान कर रही है। चैकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और आवश्यकतानुसार उचित कार्यवाही की जा रही है।

 सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे पुलिस के इस अभियान में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस को दें।

 सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने हेतु Nainital Police  संकल्पित है और जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02cvjNdaj7iQgQCV2cd3vxPhFUwNdRRBBotop1xKgRxj5kUii4gUf7kJqEmRcqyJZ4l&id=100064733796708&sfnsn=wiwspwa&mibextid=6aamW6
नैनीताल पुलिस

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *