दिवाली के अगले ही दिन शुक्रवार, एक नवंबर को तेल कंपनियों ने महंगाई के मोर्चे पर झटका दिया है. (समाचार सारांश टीम नेटवर्क) आज से कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. ताजा रेट के मुताबिक कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 62 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इंडियन ऑयल के अनुसार, राजधानी दिल्ली में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1802 रुपये हो गई है. कोलकाता में 19 किलो वाले कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1911.50 रुपये हो गए. मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर महंगा होकर 1754.50 रुपये हो गया. वहीं, चेन्नई में इसका रेट 1964.50 रुपये हो गया. मुंबई में कमर्शियल LPG के रेट में 62 रुपये का इजाफा हुआ है. कोलकाता में कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 61 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. चेन्नई में कमर्शियल LPG सिलेंडर 61.50 रुपये महंगा हुआ है. Also Read – बीजेपी विधायक का निधन, इस राज्य में पार्टी को बड़ा झटका हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के महीने में भी कमर्शियल रसोई गैस की कीमतों में इजाफा हुआ था. यह लगातार चौथा महीना है, जब कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं. बता दें कि कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल होटल रेस्टोरेंट जैसी व्यवसायिक जगहों पर ही किया जाता है. इनका घरेलू इस्तेमाल नहीं किया जाता है.
Related Posts
बड़ी खबर(उत्तराखंड )यहां निरीक्षक और उप निरीक्षक के हुए बड़े तबदले ।
कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रर्मेंद्र सिंह डोभाल ने कई इंस्पेक्टर और उप…
बड़ी खबर(हल्द्वानी) वीकेंड के चलते 2 दिन हल्द्वानी,भीमताल, भवाली, का ऐसा रहेगा रूट प्लान, यात्रा से पहले रहे अपडेट।।
दिनांक 21/22.09.2024 (शनिवार / रविवार) विकेण्ड के दौरान भारी वाहन हेतु यातायात / डायवर्जन प्लान शहर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र…
(गणेश चतुर्दशी) विघ्नहर्ता को इस तरह से पूजा पाठ कर करें खुश. होगी मनोकामना पूरी।।
आज गणेश चतुर्दशी है आज शनिवार, को गणेश चतुर्थी का व्रत किया जाएगा। ये दिन गणपति को समर्पित है। गणेश…