बड़ी खबर(देहरादून) इस गंदे काम के लिए पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।।


Uttarakhand city news Dehradun थाना क्लेमनटाउन

फ़रार चल रहे अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त के विरुद्ध थाना क्लेमनटाउन पर गौकशी का अभियोग है पंजीकृत

27 January की रात्रि को स्थानीय लोगों द्वारा जरिए टेलीफोन को सूचना दी की चाँचक पुल कच्ची सड़क नदी किनारे कुछ अज्ञात लोगों द्वारा गोवंशीय पशुओं का कटान किया जा रहा है जिस पर पुलिस बल्ब मौके पर पहुंचा तो अंधेरे का फायदा उठाकर गोवंश कटान वाले व्यक्ति वहां से भाग गए हैं मौके पर गोवंशीय पशु का शव मिला जिस पर पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर परीक्षण हेतु सैंपलिंग लेने का कार्य किया गया तथा शेष गौ मांस को आबादी से दूर गहरा गड्ढा खोदकर दफनाया गया । अभियुक्तों के विरुद्ध हाजा पर मु0अ0स0-148/24 धारा 3/5/11उत्तराखण्ड गौं वंश संरक्षण अधि0 2007 व 11पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये । जिसके अनुपालन में गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया गया।
दिनांक 28.12.2024 को मुखबिर की सूचना पर झील तिराहै के पास से अभियुक्त सन्नबर पुत्र मुनब्बर निवासी मौहल्ला कुरेसान कस्वा व थाना गंगोह जिला सहारनपुर उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपने भाई के साथ मिलकर गौ काशी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। अभियुक्त के भाई शहनवाज उर्फ सोनू को देर रात्रि पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।

नाम पता गिरफ्तार अभि0
1.सन्नबर पुत्र मुनब्बर निवासी मौहल्ला कुरेसान कस्वा व थाना गंगोह जिला सहारनपुर (उ0प्र0) उम्र 25 वर्ष

गिरफ्तार अभि0 का आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0स0-148/24 धारा 3/5/11उत्तराखण्ड गौं वंश संरक्षण अधि0 2007 व 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 बरामद की विवरण
  2. एक चापड़
  3. एक बड़ा चाकू
  4. दो चाकू छोटे पुलिस टीम
    1.उ0नि0 गिरीश बडोनी
    2.कानि01204 रणवीर सिंह
    3.कानि0316 कृष्णा रतूडी
    4.कानि01106 मनोज कपिल
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *