Ad

बड़ी खबर(देहरादून) इंटरमीडिएट टॉपर आयुषी भट्ट सम्मानित ।।


नैनीताल जनपद की इंटरमीडिएट टॉपर आयुषी भट्ट को उत्तराखंड सरकार ने किया सम्मानित — स्मार्टफोन देकर बढ़ाया उत्साह

देहरादून लालकुआं।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम में नैनीताल जनपद की इंटरमीडिएट टॉपर आयुषी भट्ट को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, मुख्य सेवक सदन में आयोजित हुआ। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने प्रदेशभर की मेधावी बालिकाओं को सम्मानित करते हुए उन्हें स्मार्टफोन प्रदान किए।

नैनीताल जनपद की गौरव, लालकुआं निवासी आयुषी भट्ट, जो आदर्श प्रेस क्लब लालकुआं के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार बी.सी. भट्ट तथा गीता भट्ट की पुत्री हैं, ने इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

मंत्री रेखा आर्या ने मंच से कहा कि प्रदेश की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं और सरकार उनके उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत है।

आयुषी की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों, शिक्षकों और पत्रकार बिरादरी में हर्ष की लहर है। सभी ने आयुषी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad