Ad

बड़ी खबर(देहरादून)यूपी के छात्रों की आपसी वर्चस्व की लड़ाई में सात छात्र गिरफ्तार ।।



बड़ी खबर(उत्तराखंड) यूपी के छात्र दून पुलिस का एक्शन: उपद्रवी छात्रों पर शिकंजा, 07 गिरफ्तार

देहरादून, 26 अगस्त।
प्रेमनगर क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना के बाद दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले दो गुटों के 07 छात्रों को गिरफ्तार किया है। सभी को भारी मुचलके से पाबंद कराया गया है और कड़ी कार्यवाही हेतु संबंधित यूनिवर्सिटी को रिपोर्ट भेजी गई है।

पुलिस के मुताबिक 24 अगस्त को प्रेमनगर क्षेत्र में ब्वॉयज पीजी के बाहर हुई फायरिंग में एक आरोपी वेद भारद्वाज को 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ में पता चला कि यूनिवर्सिटी के दो गुटों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते फायरिंग की घटना अंजाम दी गई।

एसएसपी देहरादून के निर्देश पर प्रेमनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 25 अगस्त की रात दोनों गुटों के 07 उपद्रवी छात्रों को धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि उपद्रवी छात्रों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष टीम गठित की गई है, जो यूनिवर्सिटी, शैक्षणिक संस्थानों और कॉलेजों में लगातार निगरानी रख रही है।

पुलिस का कहना है कि वर्ष 2025 में अब तक विभिन्न संस्थानों से 85 उपद्रवी छात्रों को निष्कासित किया जा चुका है। यह कार्रवाई पुलिस की ओर से भेजी गई रिपोर्टों के आधार पर की गई है।

गिरफ्तार छात्र

  1. वैभव तिवारी (21 वर्ष), वाराणसी, यूपी
  2. उत्तम सैनी, सहारनपुर, यूपी
  3. मयंक चौहान, बिजनौर, यूपी
  4. आयुष, अमरोहा, यूपी
  5. युवराज (19 वर्ष), सहारनपुर, यूपी
  6. अर्जुन, देवबंद, यूपी
  7. दिव्य, बिजनौर, यूपी

पुलिस टीम

  • उ0नि0 प्रवीण सैनी, चौकी प्रभारी विधोली
  • उ0नि0 अमित शर्मा, चौकी प्रभारी झाझरा
  • हे0का0 धर्मेन्द्र
  • का0 रवि शंकर
  • का0 जसवीर
  • का0 रोबिन

एसएसपी देहरादून ने साफ संदेश दिया है कि “पढ़ाई की आड़ में अराजकता बर्दाश्त नहीं होगी। आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”


Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *