पंचेश्वर में भूस्खलन: एक युवक की मौत, एक को मुश्किल से निकला; प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से मिली राहत
चम्पावत, -:लोहाघाट ब्लॉक के पंचेश्वर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिविल के पंथयूड़ा में मंगलवार सुबह भूस्खलन की चपेट में आए दो युवकों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बचा लिया गया। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ व ग्रामीणों की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।
घटना सुबह करीब 11:30 बजे हुई। भूस्खलन के दौरान लक्ष्मण चन्द (18 वर्ष), पुत्र प्रकाश चन्द तथा हरीश चन्द (27 वर्ष), पुत्र नारायण चन्द, निवासी रावतगढ़ (जनपद पिथौरागढ़) मलबे में दब गए। एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुँचे चिकित्सकीय दल ने लक्ष्मण चन्द को मृत घोषित कर दिया, जबकि हरीश चन्द कोमलवे से निकला जहां उसका इलाज चल रहा है ।
अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा स्वयं राहत कार्यों की निगरानी कर रहे थे। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान के नेतृत्व में पहुँचे दल ने घायलों की स्वास्थ्य जांच की। एहतियातन किमतौली में हेलीकॉप्टर भी तैयार रखा गया था, ताकि आवश्यकता पड़ने पर घायल को ऋषिकेश एम्स भेजा जा सके।
प्रशासन ने मृतक के परिजनों को तत्काल ₹4 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। साथ ही पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक पिथौरागढ़ स्थित उनके गृहग्राम तक पहुँचाने की व्यवस्था भी की गई।
