Ad

(बड़ी खबर)गांव का युवक बना भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग आफिसर,बधाई तो बनती है ।।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क पूर्व सैनिक के बेटे आदित्य पुंडीर ने किया क्षेत्र का रोशन
, नानौता

इंसान को सपने जरूर देखने चाहिए और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत उससे भी ज्यादा करनी चाहिए। ऐसा ही एक सपना सहारनपुर नानौता क्षेत्र के गांव कुआंखेडा निवासी एक युवा ने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग आफिसर बना है। युवा आदित्य पुंडीर को जब उनको सेना से रिटायर्ड हवलदार पिता योगेंद्र पुंडीर ने सैल्यूट किया तो दोनों भावुक हो गए। इस दौरान आदित्य की मां लता सिंह की आंखें भी नम हो गई। उनकी इस सफलता पर परिवार के लोग और ग्रामीण फूले नहीं समा रहे है। इसे कहते है मेहनत को सलाम – हैदराबाद में संपन्न हुई पासिंग आउट परेड के बाद आदित्य पुंडीर विधिवत रूप से वायुसेना के अंग बन गए है। क्योंकि आदित्य का परिवार सेना में अपनी सेवाएं देने के लिए जाना जाता है। क्योंकि परिवार में किसान दादा रणवीर सिंह के छोटे भाई दादा केहर सिंह पुंडीर लांस नायक, फिर स्वर्गीय ताऊ सेना में कैप्टन व पिता योगेंद्र पुंडीर भारतीय सेना से क्लेरिकल पद से रिटायर

हो चुके है। तो इनके आदर्शों पर चलते हुए आदित्य ने देश सेवा के जज्बे को ही चुना। पिता योगेन्द्र सिंह ने बताया कि बेटे ने 12वीं कक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल मेरठ से की। इसके बाद उसका सेलेक्शन एनडीए खडकवासला पुणे के लिए हो गया। तीन साल पढाई के बाद उसने

हैदराबाद स्थित वायुसेना एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त किया। जहां आदित्य को पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय वायु सेना में बतौर फ्लाइंग ऑफिसर कमीशन मिला। आदित्य के दादा रणवीर सिंह, केहर सिंह, चाचा देवेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह ने बताया कि बेटे का वायुसेना परिवार का हिस्सा बनने से मन बहुत ही उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
आदित्य पुंडीर ने बताया कि उसने अपने परिवार में शुरू से ही सेना की वर्दी व मेडल देखे है। लोगों से उनकी देश सेवा के जज्बा और बहादुरी के किस्से सुने थे। इसी से प्रभावित होकर उसने काफी मेहनत करते हुए केवल पढ़ाई पर ध्यान दिया और उसे खुद पर विश्वास था कि एक दिन वह सेना में अफसर जरूर बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad