बड़ी खबर(उत्तराखंड) हे भगवान. दोस्त बनकर दिया बड़ी चोरी की घटना को अंजाम.कार सहित गिरफ्तार।।


दोस्त बनकर एक युवक ने दोस्ती में विश्वास घात किया और चोरी को अंजाम दिया ,पटेलनगर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर दून पुलिस ने किया खुलासा।

विश्वास में लेकर दोस्त बनकर दिया चोरी की घटना को अंजाम ।

अभियुक्त के कब्जे से घर से चोरी एप्पल कम्पनी का टैब, मोबाइल फोन व एक स्विफ्ट कार संख्या: सीएच-01-सीएम-4699 बरामद।

कोतवाली पटेलनगर पर वादी श्री संजीत सिह पुत्र मुकेश कुमार निवासी सैक्टर 52 कजेडी चण्डीगढ हाल पता देवऋषि एन्क्लेव थाना पटेलनगर देहरादून द्वारा दिनांक: 16-10-24 को एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी मुलाकात साहिल नाम के एक व्यक्ति से चण्डीगढ मे हुई थी। जिससे उनकी मित्रता हो गई तथा एक दिन वह उनके देवऋषि एन्क्लेव केे किराये के मकान में आया तथा रात्रि मे जब वो सो गये तो वह व्यक्ति उनके कमरे से उनका एप्पल कम्पनी का मोबाइल फोन व 01 टैब एप्पल कम्पनी व उनकी स्विफ्ट कार संख्या: सीएच-01-सीएम-4699 चोरी करके ले गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-651/2024 धारा 305 भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया ।
प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के तत्काल अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशो के अनुपालन में गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से सहायता से अभियुक्त के संबंध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तत्रं को भी सक्रिय किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे तात्कालिक प्रयासों के परिणामस्वरूप दिनांक 17-10-24 को सूचना पर विजिलेंस रोड के पास से अभियुक्त साहिल कुमार पुत्र स्व0 राजकुमार निवासी ग्राम सुनाम थाना सुनाम जिला सगरुर पंजाब उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया टैब, एप्पल कम्पनी, 01 मोबाइल फोन एप्पल कम्पनी तथा स्विफ्ट कार बरामद की गयी। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वादी की महंगी चीजों को देखकर उसके मन में लालच आ गया था, जिस कारण उसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। वो चोरी के सभी सामानों को लेकर भागने की फिराक में था लेकिन इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
साहिल कुमार पुत्र स्व0 राजकुमार निवासी ग्राम सुनाम थाना सुनाम जिला सगरुर पंजाब उम्र 24 वर्ष ।

बरामदगी:
1- 01 टैब एप्पल कम्पनी
2- 01 मोबाइल फोन एप्पल कम्पनी
3- एक स्विफ्ट कार सं0-सीएच-01-सीएम-4699 रंग सफेद

पुलिस टीम
1- उ0नि0 श्री धनीराम पुरोहित
2- उ0नि0 श्री दीनदयाल सिह
3- अपर उ0नि0 श्री बद्रीलाल टम्टा
4- हेड कानि0 मनोज कुमार
5- कानि0 आबिद अली
6- कानि0 विकास कुमार
7- कानि0 विनोद थपलियाल
8- कानि0 प्रदीप रावत

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *