बड़ी खबर(उत्तराखंड) हत्या के प्रयास में फरार युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।।


विगत दिनों पूर्व हत्या का प्रयास करने वाले फरार अभियुक्त को थाना कपकोट पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।

17 जनवरी को वादी श्री उमेश चन्द्र सिंह पुत्र श्री शेर सिंह निवासी-वार्ड नम्बर 04 थाना व तहसील जनपद बागेश्वर द्वारा एक लिखित शिकायती पत्र थाना कपकोट में अपने स्वय के पुत्र योगेश एठानी व उसके दोस्तो के साथ दिनांक 16.01.2025 को केदारेश्वर मैदान में आयोजित मेला देखने हेतु स्विफ्ट कार संख्या-यूके-04 एएच 6574 से जाजर पेट्रोल पम्प के समीप शनि मंदिर के पास जा रहे थे तो अभियुक्त हिमांशु मेहता पुत्र गोपाल सिंह मेहता निवासी-ग्राम हरसीला व दो लडको के द्वारा वादी के पुत्र योगेश सिंह ऐठानी ,पंकज, सुन्दर सिंह,पर जान से मारने की नियत से धारदार हथियार चाकू व लोहे की राँड से हमला कर दिया। उक्त घटना से सुन्दर सिंह कोरंगा ,पंकज घटियाल, योगेश एठानी को काफी गम्भीर चोटे आई हैं ।
वादी के तहरीर के आधार पर थाना कपकोट में मुकदमा 01/2025 धारा 109/351(2)/352 भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत कर दिनांक 17/01/2025 को थाना कपकोट पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त हिमाशु मेहता पुत्र गोपाल सिंह मेहता निवासी हरसीला थाना कपकोट जिला बागेश्वर को गिरफ्तार किया गया व एक विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया गया था । जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था।
उक्त अभियोग में दौराने विवेचना घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी केमरो व अन्य तकनीकि जानकारी की प्राप्त कर मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त प्रदीप गढ़िया पुत्र हरीश सिंह निवासी हरसीला थाना कपकोट जिला बागेश्वर के द्वारा उक्त घटना में सलिप्त होना प्रकाश में आया। अभियुक्त प्रदीप गढ़ियाँ घटना के दिन से लगातार फरार चल रहा था फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू जनपद स्तर से पुलिस टीम का गठन किया गया ।
फरार अभियुक्त प्रदीप गढ़िया पुत्र हरीश सिंह निवासी हरसीला थाना कपकोट जनपद बागेश्वर उम्र 20 वर्ष को तकनीकी जानकारी प्राप्त करते हुए अथक प्रयासो से दिनांक 04/02/2025 को गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त प्रदीप गढ़िया पुत्र हरीश सिंह निवासी हरसीला थाना कपकोट जिला-बागेश्वर उम्र 20 वर्ष को आवश्यक कार्यवाही कार माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा हैं ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
(1) प्रदीप गढ़िया पुत्र हरीश सिंह निवासी हरसीला थाना कपकोट जिला-बागेश्वर उम्र 20
पुर्व में गिरफ्तार अभियुक्त—
(1) हिमाशु मेहता पुत्र गोपाल सिंह मेहता निवासी हरसीला थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र 27 वर्ष (दिनांक 17/01/25)
पुर्व में सरंक्षण में लिया गया — विधि विवादित किशोर (दिनांक 17/01/25)

गिरफ्तार करने वाली टीम-
(1) एसआई संजय धौनी थाना कपकोट
(2) हेड कानि. मोहन त्रिकोटी थाना कपकोट
(3) हेड कानि. प्रकाश शर्मा थाना कपकोट
(4) कानि. सतोष सिंह ( एसओजी बागेश्वर)

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *