बड़ी खबर(उत्तराखंड) स्पोर्ट्स कॉलेज में बच्चों का एडमिशन लेना है तो हो जाए तैयार,इस दिन होगा चयन ट्रायल।


(समाचार सारांश टीम नेटवर्क)स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश हेतु प्रारम्भिक चयन ट्रायल 19 अप्रैल, 2025 को लिये जायेगें।

पिथौरागढ़

    शैक्षिक सत्र 2025-26 हेतु उत्तराखण्ड प्रदेश में खेल विभाग के अधीन संचालित दो स्पोर्ट्स कॉलेजों:- श्री हरि सिंह थापा स्पोटर््स कॉलेज, लेलू, पिथौरागढ़ एवं महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर, देहरादून में कक्षा-06 में प्रवेश हेतु उत्तराखण्ड राज्य के जनपद पिथौरागढ़ के बालकों के प्रारम्भिक चयन ट्रायल दिनॉंक 19 अप्रैल, 2025 को श्री सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़ में स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रशिक्षकों द्वारा प्रातः 9ः00 बजे से आयोजित किये जायेगें। 
    *जिला क्रीड़ा अधिकारी, पिथौरागढ़ अनूप बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री हरि सिंह थापा स्पोटर््स कॉलेज, लेलू, पिथौरागढ़ में एथलेटिक्स, बॉक्ंिसग, फुटबॉल खेलों में तथा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर, देहरादून एथलेटिक्स, बॉक्ंिसग, बैडमिन्टन, क्रिकेट, फुटबॉल, जूडो, हॉकी एवं वालीबॉल खेलों में प्रवेश हेतु चयन ट्रायल लिये जायेगें।* ट्रायल में सम्मिलित होने वाले बालक की आयु दिनांक 01.07.2025 को कक्षा-06 में 10 वर्ष से कम व 12 वर्ष से अधिक(01-07-2013 से पहले व 01-07-2015 के बाद का) नहीं होना चाहिए। प्रवेशार्थी उत्तराखण्ड प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है तथा कक्षा-6 में प्रवेश हेतु कक्षा-5 उत्तीर्ण का अंकपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। 
    विवरण पत्रिका(प्रॉस्पैक्टस) प्रवेश फार्म सहित जिला खेल कार्यालय, पिथौरागढ़/श्री हरि सिंह थापा स्पोटर््स कॉलेज, लेलू, पिथौरागढ़ सें किसी भी कार्य दिवस में ट्रायल्स की तिथि तक रू0 150.00 (रूपया एक सौ पचास मात्र) नकद भुगतान कर एवं अन्य जानकारी जिला खेल कार्यालय, पिथौरागढ़ से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *