समाचार सारांश टीम नेटवर्क Champawat उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई बताया जाता है कि वाहन संख्या DL1LAM8241 स्थान अमरु बैंड के समीप टनकपुर चंपावत मोटर मार्ग में जो कि चंपावत से टनकपुर की ओर आ रहा था अज्ञात कारणों से खाई में जा गिरा , जिसमें घायल वाहन चालक को एंबुलेंस के माध्यम से उपजिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया जिसे चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है, मृत व्यक्ति की पहचान ।आदेश पुत्र सुरेश निवासी बी-17 गली नं.-09 वैस्ट करावल थाना करावल नार्थ ईस्ट दिल्ली के रूप में हुई है।। चंपावत न्यूज़
बड़ी खबर(उत्तराखंड) वाहन खाई में गिरा एक की मौत ।।
