देहरादून। मशहूर मसाला ब्रांड राकेश मसाला ने बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। कंपनी ने अपने 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह साझेदारी की है।
1975 में एस.पी. चौधरी द्वारा स्थापित राकेश मसाला ने मात्र दो उत्पादों से शुरुआत की थी और आज यह मसाले, तेल, आटा, स्नैक्स व किचन आवश्यकताओं के 80 से अधिक उत्पादों के साथ देशभर में लोकप्रिय नाम बन चुका है। कंपनी उत्तर भारत की पहली ऐसी फर्म है जिसने मसालों की ग्राइंडिंग के लिए क्रायोजेनिक तकनीक अपनाई।
इस अवसर पर ऋतिक रोशन ने कहा, “मसाले भारतीय पाक कला की आत्मा हैं और राकेश मसाला पीढ़ियों से इस स्वाद की पहचान रहा है।”
कंपनी निदेशक अजय कुमार ने कहा कि ऋतिक का व्यक्तित्व ब्रांड की विश्वसनीयता और गर्मजोशी को दर्शाता है। सीईओ विवेक पाठक ने बताया कि यह सहयोग राकेश मसाला की 50 वर्षों की यात्रा का जश्न है।


