समाचार सारांश टीम नेटवर्क सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का औचक निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक ।।
खानपुर/हरिद्वार -:मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे द्वारा विकासखंड खानपुर में उजाला क्लस्टर स्तरीय स्वायत्त सहकारिता के अंतर्गत स्थापित सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया !
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समूह से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी व्यक्ति आपसी समन्वय तथा तालमेल से बेहतर कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी को मागदर्शित करते हुए कहा कि सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट की सफलता समूह के प्रत्येक व्यक्ति पर निर्भर करती है, इसलिए सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करे।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने बताया कि आगामी नवरात्रि पर्व के लिए यूनिट को 150 कुंतल सिंघाड़ा आटा का ऑर्डर प्राप्त हो चुका है, जिसकी आपूर्ति आगामी सप्ताह में सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि 1.27 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित इस यूनिट को क्षेत्र के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी, जो उनके उत्पादों का उचित मूल्य दिलाने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर प्रदान करने में सहायक होगी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह यूनिट न केवल सिंघाड़ा उत्पादकों की आय बढ़ाने में सहायक होगी, बल्कि क्षेत्र में स्वरोजगार और महिला सशक्तिकरण को भी प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस प्रसार योग्य मॉडल को अन्य क्षेत्रों में भी विस्तारित करने की योजना बनाई जाए, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण परिवारों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।
