समाचार Saransh team network पिथौरागढ़
बोरागांव तोक कॉंपा (तल्ला जोहार) में एक दर्दनाक घटना में 45 वर्षीय बसंती देवी शाही पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, सुबह बसंती देवी घर के पास घास काट रही थीं, तभी अचानक भालू ने उन पर झपट्टा मारा। हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बसंती देवी घर पर अकेली रहती थीं। उनके पति त्रिलोक सिंह किसी कंपनी में बाहर कार्यरत हैं, जबकि दोनों बेटे भी काम के सिलसिले में बाहर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह पिछले दो महीनों में तीसरी घटना है जब क्षेत्र में
भालू ने इंसानों पर हमला किया है। इससे पहले मेसरकुंड में पशुपालक कुंदन सिंह खत्री पर भालू ने हमला किया था. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हुए थे। वहीं, हाल ही में थलकेदार जंगल के पास चामी गांव में भालू के घुसने से भी ग्रामीणों में डर फैल गया था। क्षेत्र प्रमुख कविता महर और क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह धर्मशक्तू ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में भालू
पकड़ने और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके। इधर, घटना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद भालू को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू कर लिया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पकड़ा गया भालू करीब चार वर्ष का है जो जंगल से भटककर आबादी में पहुंच गया था। भालू काह प्राथमिक इलाज कर उसे विभागीय निगरानी में रखा गया है।


