देहरादून -:समाचार सारांश न्यूज़ नेटवर्क-सितंबर का महीना है और आज महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती है इन सब के बीच मौसम मैदानी क्षेत्र में जहां गरम बना हुआ है वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिन राज्य के चंपावत,बागेश्वर, उधमसिंह नगर तथा नैनीताल जनपदों में भारी से बहुत भारी बरसात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग में भारी से बहुत भारी बरसात तथा कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के अती तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने को लेकर 12 सितंबर को जनपद बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है साथ ही मौसम विभाग ने चंपावत तथा नैनीताल
जनपदों में 12 और 13 सितंबर को भारी से बहुत भारी बरसात और उधमसिंह नगर जनपद में 12 सितंबर को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बरसात और गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्षा के अति तेज दौर होने की संभावना को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि 12 और 13 जनवरी को भारी से बहुत भारी बरसात को लेकर लोगों को बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है इस दौरान इन जनपदों में कहीं-कहीं भूस्खलन और बिजली गिरने से जान माल की हानि भी हो सकती है अत्यंत जल वृद्धि होने के चलते कहीं-कहीं निचले स्तरों में बाढ़ की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।
मौसम विभाग ने सुबह 6:00 बजे से लेकर 9:00 तक तत्कालीन मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है । इस बीच मौसम विभाग में सबसे अधिक यह केसर में 42.5 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है जबकि
Yamkeshwar-42.5, Soneprayag-39.5, Pokhari-30.5, Song-26.0, Rishikesh-24.0, Shama-23.0, Rajgarhi-21.5, Bharsar-20.5, Dehradun-18.5, Nainital-18.0, Jakholi-17.0, Auli-
16.0, Tharali-16.0, Jan Ki Chatti-15.5, Kosani-13.0, Roorkee_Amfu-13.0, Nainidanda-11.5, Ucost-9.0