बड़ी खबर(उत्तराखंड) बिना कागजों की गाड़ी.बिना कागजों का रेता, अब पुलिस ने की गाड़ी सीज ।


पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त एक वाहन को पकड़ने में सफलता पाई है यह वाहन बनबसा क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से खनन खनन कार्य में लिप्त होकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहा था पुलिस ने पिकप को सीज, कर उपजिलाधिकारी टनकपुर को रिपोर्ट प्रेषित की है।
गुरुवार को जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत उ0नि0 दिलबर सिह भण्डारी, थाना बनबसा के द्वारा एक पिकप संख्या UK03-CA- 1531के चालक शरीफ खान पुत्र वली खान, निवासी मेवा शरीफ फरीदपुर, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश द्वारा वाहन उपरोक्त को बिना रजिस्ट्रेशन, बिना डीएल, मोटरयान अधिनियम के नियम का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए मोटर वाहन अधिनियम की धारा 3/181/39/192/177/207 एमवीएक्ट के उक्त वाहन को सीज कर दिया।

चूँकि मौके पर उक्त वाहन में अवैध रेता भरा होना पाया गया जिस सम्बन्ध में कोई रॉयल्टी या वैध कागजात उपलब्ध नही कराये गये । उक्त संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट उपजिलाधिकारी महोदय टनकपुर को प्रेषित की जा रही है। बनबसा न्यूज़

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *