बड़ी खबर(उत्तराखंड) बहुत भारी बरसात के चलते मौसम विभाग का रेड अलर्ट. सात जनपदों के स्कूलों में कल नहीं बजेगी घंटी,हुई छुट्टी ।।।


देहरादून-: उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग द्वारा 12 और 13 सितंबर को भारी बरसात को देखते हुए मौसम विभाग ने जो रेड अलर्ट जारी किया था उसके चलते विभिन्न जनपदों ने आज गुरुवार को फिर नया आदेश जारी करते हुए 13 सितंबर के लिए भी एक दिवसीय अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है यह निर्णय देहरादून, नैनीताल,चंपावत उत्तरकाशी ,हरिद्वार., पिथौरागढ़ और बागेश्वर के जिला अधिकारी तथा जनपद आपदा प्रभारी ने शुक्रवार को एक दिवसीय एक से लेकर 12 तक सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों के साथ आंगनवाड़ी केंद्र बंद करने के निर्देश जारी किए हैं।

पिथौरागढ़ में स्कूलों की छुट्टी

मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 13 सितंबर को जनपद अन्तर्गत कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त करते हुए रैड अलर्ट जारी किया गया है।

बागेश्वर में भी स्कूलों में अवकाश

जिला मजिस्ट्रेट / अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण आशीष भटगांई ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत 13 सितंबर (शुक्रवार) को जनपद अन्तर्गत समस्त् शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक) एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है। बागेश्वर न्यूज़

कल उत्तरकाशी में भी छुट्टी

उधम सिंह नगर मैं स्कूलों में छुट्टी

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *