समाचार सारांश टीम नेटवर्क गाली-गलौच कर मारपीट करने वाले 06 युवकों को पौड़ी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कराई हवालात की सैर ।
30 जून को कोतवाली पौड़ी पर सूचना प्राप्त हुई कि न्यू बस स्टैंड पौड़ी के पास ग्राउंड में कुछ लड़के आपस में लड़-झगड़ रहे हैं और मारपीट करने पर उतारू हो रखे हैं। इस सूचना पर तत्काल उप निरीक्षक राजेश असवाल मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे जहां पर कुछ लड़के दूसरे पक्ष को मारने पीटने पर उतारू हो रखे थे। पुलिस टीम द्वारा मामले को शांत करने का प्रयास किया गया लेकिन युवक नहीं माने तथा अभद्रता के साथ व्यवहार करते हुए गाली-गलौच व अधिक उतावले होकर मारपीट पर उतारू हुए जिस पर पुलिस टीम द्वारा मारपीट कर रहे 06 युवकों ( ऋतिक असवाल, आयुष गुसंई, अभिषेक रावत, आषीश थपलियाल आदित्य व मयंक नेगी) को धारा-126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारशुदा युवकों को कोतवाली पौड़ी में लाकर उनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
- ऋत्विक असवाल (उम्र 27 वर्ष) पुत्र श्री महेन्द्र सिह, असवाल, निवासी- अपर चोपडा पौडी गढवाल।
- आयुष गुसांई (उम्र 20 वर्ष) पुत्र रविन्द्र सिंह गुसांई, निवासी- शिव कुटी मौहल्ला निकट शिक्षा विभाग कार्यालय पौड़ी गढ़वाल।
- अभिषेक रावत (उम्र 20 वर्ष) पुत्र श्री आशीष रावत, निवासी- ग्राम- उज्याडी पौड़ी, हाल पता- जीआईसी के पास राणा भवन पौड़ी।
- आशीष थपलियाल (उम्र- 21 वर्ष) पुत्र श्री संजय थपलियाल, निवासी- ग्राम कोठार निकट न्यू के०वी० पौड़ी।
- आदित्य (उम्र 19 वर्ष) पुत्र श्री कृष्णकांत नेगी, निवासी- सर्किट हाउस पौडी
- मंयक नेगी (उम्र 19 वर्ष) पुत्र श्री प्रदीप नेगी, निवासी- सर्किट हाउस पौडी
