(समाचार सारांश टीम नेटवर्क) पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर साइबर धोखाधडी में गंवायी गयी शत प्रतिशत धनराशि लौटायी पीड़ित के खाते में वापस।
पौड़ी गढ़वाल
साइबर सेल श्रीनगर में पवन पाण्डेय,निवासी-भट्टकोट,खोलाचौरी पौड़ी द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि नौकरी लगाने के नाम पर मेरे साथ साइबर धोखाधड़ी की गयी है। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजनमानस के साथ हो रही साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु साइबर सेल श्रीनगर को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में वादी द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र पर साइबर सेल श्रीनगर द्वारा इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए जानकारी जुटी गयी जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम की वादी के साथ हुई साइबर धोखाधड़ी की की घटना का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया और वादी से ठगी गयी शत प्रतिशत धनराशि (40000/- रू0) को आवेदक के खाते मे वापस करवायी गयी। धोखाधड़ी में गंवाये पैसे मिलने की उम्मीद छोड़ चुके वादी द्वारा शत प्रतिशत धनराशि को अपने खाते में वापस पाकर पौड़ी पुलिस व साइबर सेल श्रीनगर का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
