समाचारसारांश
मोहाली से 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
रानीपुर कोतवाली व एसटीएफ का संयुक्त अभियान सफल**
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस और एसटीएफ देहरादून की संयुक्त कार्रवाई में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा 25 हजार का इनामी आरोपी मोहाली (पंजाब) से गिरफ्तार किया गया। आरोपी करीब डेढ़ वर्ष से पुलिस की पकड़ से दूर था।
मामला वर्ष 2024 का है, जब रानीपुर क्षेत्र की एक महिला ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री से बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस विवेचना में आरोपी आरिफ पुत्र कल्लू निवासी रुरा बटोली, जिला कानपुर (उ.प्र.) का नाम सामने आया, जो घटना के बाद से ही फरार हो गया था।
रानीपुर पुलिस ने लगातार दबिशें देने के बावजूद आरोपी को न पकड़ पाने पर उसके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई कर दी थी और ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था।
इसके बाद एसटीएफ देहरादून ने तकनीकी और मैदानी सुराग जुटाते हुए रानीपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को मोहाली, पंजाब से आरोपी को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार, आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम
रानीपुर कोतवाली
- निरीक्षक शांति कुमार
- कांस्टेबल रमेश रावत
एसटीएफ देहरादून
- अपर उपनिरीक्षक मनोज बेनिवाल
- हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह रावत
- कांस्टेबल बीरेन्द्र राणा
- कांस्टेबल दीपक चन्दोला
- कांस्टेबल रवि पंत


