समाचार सारांश टीम नेटवर्क-: महिला तथा बाल अपराधों के प्रति संवेदनशील दून पुलिस
नाबालिक को बहला- फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
नाबालिग को बिहार से सकुशल बरामद कर किया उसके परिजनों के सुपुर्द।
देहरादून-: निवासी बसंत विहार द्वारा थाना बसंत विहार पर एक व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर उनकी नाबालिग बेटी को अपने साथ भगा ले जाने के सम्बन्ध में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर तत्काल थाना बसन्त विहार पर अंतर्गत धारा 137(2) बीएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाबालिग की सकुशल बरामदगी तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तथा सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा लगातार किया जा रहे प्रयासों से अभियुक्त का नाबालिक को भगाकर बिहार ले जाने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर तत्काल एक टीम को बिहार रवाना किया गया, जहाँ टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में गोपनीय रूप से जानकारी प्राप्त करते हुए दिनांक: 20-मई को मुखबिर की सूचना पर नाबालिग को अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त मुकेश सैनी पुत्र अजय को दरभंगा बिहार से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से नाबालिग को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पकड़े गए आरोपों की पहचान मुकेश सैनी पुत्र अजय निवासी शास्त्रीनगर खाला, थाना बसंत विहार, देहरादून मूल पता ग्राम विशी, जिला दरभंगा, बिहार, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
बड़ी खबर(उत्तराखंड) नाबालिग को भगा कर ले जाने वाला युवक बिहार से गिरफ्तार,युवती भी बरामद ।।
