समाचार सारांश टीम नेटवर्क। पुलिस ने अंतर्राज्यीय महिला मेवाती गैंग का किया भंडाफोड़।
गैंग की 04 महिलाओं व 01 पुरुष को चोरी की गयी सोने की 06 चेनों के साथ किया गिरफ्तार।
मेले, त्योहारों व धार्मिक आयोजनों में महिलाओं के गले से भीड़-भीड़ में सोने की चेन चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देने में थी माहिर।
भीड़-भाड़ में श्रद्धालुओं का भेष बनाकर बुजुर्ग महिलाओं को करते थे टारगेट।
पौड़ी गढवाल
5 जून को वादी श्री दिनेश डालमिया, निवासी- गीताभवन-न0-3, स्वर्गाश्रम द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर एक शिकायती प्रार्थना दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि हम गीता भवन नंबर-3 के घाट पर महाराज श्री राजेंद्र दास जी के प्रवचन सुनने आये थे वहां पर काफी संख्या में सत्संगी लोग उपस्थित थे, वहां पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 10 महिला श्रद्धालुओं की धारण की ग़ई सोने की चेनों को गले से शातिराना ढ़ग से चोरी कर दिया है। इस सम्बन्ध में थाना लक्ष्मणझूला पर तत्काल मु0अ0 सं0 40/25, धारा-303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा महिलाओं के गले से सोने की चेन चोरी की इस घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह व क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्री अनुज कुमार के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला श्री संतोष पैथवाल के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र के आस-पास लगे लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए एवं सर्विलांस व सुरागरसी पतारसी करने के फलस्वरूप सोने की चेन लूटने वाले मेवाती गैंग के पांच महिला सक्रिय अभियुक्तों सुषमा सिंह, प्रीति, रीना, रश्मि, व वकीला सिंह को भीमगोड़ा बैराज से आगे चंडी देवी मार्ग के पास से चोरी की गई 06 सोने की चेनों के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। घटना से सम्बन्धित एक अन्य फरार अभियुक्त की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी हेतू लगातार प्रयास किये जा रहे है। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण करने पर पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 10,000/- रुपये का नगद पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की गयी।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त
- सुषमा सिंह (उम्र-41 वर्ष) पत्नी स्व0 सचिन चौहान, निवासी- फतेपुर चंदेला, मकान नंबर-124, निकट मितला धाम मंदिर के पास थाना- NIT फरीदाबाद हरियाणा।
- प्रीति (उम्र-22 वर्ष) पत्नी मनीष, निवासी- फतेपुर चंदेला, मकान नंबर-124, निकट मितला धाम मंदिर के पास थाना- NIT फरीदाबाद हरियाणा।
- रीना (उम्र-27 वर्ष) पत्नी सूरजपाल, निवासी-नंगला, बल्लभगढ़-पोस्ट-थाना नगला, बल्लभगढ़, जिला-फरीदाबाद हरियाणा।
- रश्मि (उम्र-20 वर्ष) पुत्री स्व0 पप्पू चौहान, निवासी-नंगला बल्लभगढ़, पोस्ट-थाना नगला, बल्लभगढ़, जिला-फरीदाबाद हरियाणा।
- वकीला सिंह (उम्र-28 वर्ष) पुत्र लाल सिंह, निवासी- घुस्तमा, पोस्ट-थाना बड़ागांव, दिमनी, जिला- मुरैना, मध्य प्रदेश।
फरार अभियुक्त का नाम पता
मनीष (उम्र-29 वर्ष) पुत्र स्व0 पदम सिंह, निवासी- मकान नंबर-1304 सुहाना रोड, वार्ड- 6 निकट सिंडिकेट बैंक, अमन हार्डवेयर धारूहेड़ा, जिला -रेवाड़ी हरियाणा।
बरामद माल
- 06 सोने चेन अनुमानित कीमत 7.50 लाख
अभियुक्तों द्वारा घटना कारित करने का तरीका
अभियुक्तों से पूछताछ करने पर मालूम चला है कि अभियुक्त गण मेले, त्यौहार व धार्मिक आयोजनों कथा आदि पर भीड़-भाड़ में श्रद्धालुओं का भेष बनाकर बुजुर्ग महिलाओं और श्रद्धालुओं को टारगेट करते हैं जहां पर अभियुक्त गणों द्वारा उस स्थान की पहले से ही रेकी की जाती है उसको पश्चात ही घटना को अंजाम देते हैं साथ ही अभियुक्त गणों ने यह भी चौंकाने वाला खुलासा किया है कि घटना को अंजाम देने पर यदि सफलता मिलती है तो उस दिन धारण किए हुए कपड़ों को ही शुभ मानते हुए दूसरी बार भी वही कपडे धारण कर घटना को अंजाम देते हैं अभियुक्त गण शातिर और मेवाती गैंग है जो की पहले भी खाटू श्याम मंदिर राजस्थान और वृंदावन उत्तर प्रदेश तथा हरिद्वार और बनारस UP में भी चेन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं अभियुक्त गण पर पूर्व में भी अलग-अलग प्रदेशों में अभियोग पंजीकृत हैं जिस संबंध में पुलिस के द्वारा SCRB और एनसीआरबी के माध्यम से भी आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है साथ ही अभियुक्त गण के द्वारा संगठित ढंग से अपराध को कारित किया गया है तो ऐसे में BNS के प्राविधानों के तहत संगठित अपराध की धाराओं में भी अभियुक्त गण के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम लक्ष्मणझूला
- उपनिरीक्षक श्री अभिनव शर्मा
- उपनिरीक्षक श्री उत्तम रमोला
- अपर उपनिरीक्षक श्री राहुल ठाकुर
- अपर महिला उपनिरीक्षक मनाली राठी
- मुख्य आरक्षी श्री सुबर्धन
- मुख्य आरक्षी श्री संजीव कुमार (थाना .यमकेश्वर)
- मुख्य आरक्षी श्री मुकेश जोशी
- आरक्षी श्री चंद्रपाल
- महिला आरक्षी श्री प्रियंका चांदपुरी
साइबर टीम
- अपर उपनिरीक्षक श्री दीपक अरोड़ा
- आरक्षी श्री अमरजीत सिंह
CIU श्रीनगर
- मुख्य आरक्षी 82 ना0पु0 श्री मनोज बामसुवाल
- आरक्षी 377 ना0पु0 श्री मुकेश आर्य
- आरक्षी हरीश- CIU कोटद्वार