Samachar Saransh team network मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध चम्पावत पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी पुलिस टीम ने चरस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़े गए चरस तस्करों की पहचान गोविंद सिंह पुत्र होशियार सिंह निवासी गगशिर थाना टनकपुर जनपद चंपावत थाना टनकपुर जनपद चम्पावत उम्र 41वर्ष, तेज सिंह पुत्र मानसिंह निवासी ग्राम नी गली चौकी ठुलीगाढ़ थाना टनकपुर जनपद चम्पावत उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से नशे की तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल डिस्कवर रजि0 नं0 UK03A-1778 को भी बरामद किया है जिस पर आरोपी 811 ग्राम अवैध चरस परिवहन कर उसे बेचने के लिए ले जा रहे थे ।
शनिवार को कोतवाली टनकपुर पुलिस टीम द्वारा श्री चेतन सिंह रावत प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर के निर्देशन में किरोडा पुल के पास मुख्य सड़क पर सघन चैकिंग अभियान के दौरान मोटरसाइकिल डिस्कवर रजि0 नं0 UK03A1778 में कुल 811 ग्राम अवैध चरस परिवहन करते हुए दो 10 करो को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो गोविंद सिंह के कब्जे से 508 ग्राम अवैध चरस , अभियुक्त तेज सिंह के कब्जे से 303 ग्राम अवैध चरस कुल 811 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल डिस्कवर रजिस्ट्रेशन नंबर Uk03 A1 778 को भी सीज कर दिया है पुलिस टीम में – व0 उपनिरीक्षक पूरन सिंह तोमर थाना टनकपुर , हे0कानि0 कमल कुमार थाना टनकपुर लालबाबू
5 नासिर कांस्टेबल देवराज सिंह आदि थे।
