नैनीताल
नैनीताल में टिफिन टॉप पहाड़ी पर भूस्खलन के बाद 6 अगस्त से घोड़ों का संचालन निलंबित होने के कारण घोड़ा संचालकों ने बुधवार को अपना व्यापार फिर से शुरू कर दिया। उसी दिन 100 से अधिक पर्यटक घोड़े पर सवार होकर वहां पहुंचे।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने वन विभाग से अनुमति मिलने पर भूस्खलन संभावित क्षेत्र में बारापत्थर से लैंड्स एंड तक घोड़ों की आवाजाही की अनुमति दी है। गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा घोड़ों का परिचालन रोके जाने से करीब 100 लोग बेरोजगार हो गये हैं