समाचार सारांश टीम नेटवर्क उत्तरकाशी -:21 सितंबर को मोरी में रा.इ.का. जखोल की कक्षा 9 की छात्रा कु. निशा के नदी में डूबने के मामले में लापता अभी छात्रा का शव बरामद नहीं हो पाया है लेकिन अब लगातार चल रही सर्चिंग के बाद जिला मजिस्ट्रेट ने इसके मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि 21 सितंबर को प्रातः लगभग 10:30 बजे तहसील मोरी के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज मोरी में खेलकूद हेतु अपने विद्यालय जखोल से आई हुई एक छात्रा पानी पीने के लिए टोंस नदी में गई थी। जिसका अचानक पैर फिसलने के कारण नदी के चपेट में आने के कारण नदी में बह गई है। उक्त तिथि से छात्रा की खोजबीन/सर्च एसडीआरएफ, पुलिस , राजस्व टीम के द्वारा की गई। वर्तमान तक भी लगातार खोजबीन कार्य करते हुए उक्त छात्र का कोई पता नहीं चल पाया।
इसकी गंभीरता को देखते हुए बीते रोज जिला अधिकारी डा0 मेहरबान सिंह बिष्ट ने इस पूरी घटना की मजिस्टीरियल जांच के आदेश जारी करते हुए मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी को जांच अधिकारी नामित किया है।
जिलाधिकारी ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में जारी आदेश में इस प्रकरण की गंभीरता और संवेदनशीलता के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी को जांच सौंपे जाने का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि इस प्रकरण में जांच अधिकारी अपनी जांच आख्या, दोषी अधिकारियों/कार्मिकों को चिन्हित करते हुए अपनी स्पष्ट संस्तुति/अभिमत सहित विलंबतम सात दिनों के भीतर शासन एवं जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उत्तरकाशी न्यूज़