बड़ी खबर(उत्तराखंड) अब अंग्रेजी शराब की दुकान हटाने को लेकर विरोध हुआ शुरू,एसडीएम को सोंपा ज्ञापन।।


विदेशी मदिरा की दुकान जनहित में मालधन चौड़ में बंद करने के लिए शनिवार को उप जिलाधिकारी रामनगर को भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित स्थानीय जनता ने ज्ञापन सौंप कर उक्त दुकान को वास्तविक स्थान पर स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है ।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि रामनगर परगना के ग्राम गोपाल नगर में विदेशी मदिरा की दुकान दिनांक 1 अप्रैल 2025 से अवैध रूप से संचालित की जा रही है। जबकि विज्ञप्ति हाथीडगर मालधन चौड़ रोड के लिए जारी हुई थी। तथा दुकान का आवंटन भी हाथीडगर मालधन चौड़ रोड के लिए हुआ है।
ज्ञापन में बताया गया कि मालधन चौड़ अनुसूचित जाति का बाहुल्य क्षेत्र है। जहां पर्वतीय शिल्पकार निवास करते हैं। मालधन चौड़ में किसी भी प्रकार की मदिरा की दुकान खोला जाना जन समुदाय एवं जनहित में कई समस्याएं उत्पन्न कर सकती है जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने उक्त नवसृजीत हाथीडगर विदेशी मदिरा की दुकान को आवंटित ग्राम हाथीडगर में ही खोला जाने का अनुरोध किया । साथ ही कहा यदि मालधन चौड़ की जनप्रतिनिधियों की इस मांग को अति शीघ्र नहीं मानी गई। तो मालधन चौड़ क्षेत्र की जनता एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा इस अवैध मदिरा की विदेशी दुकान को स्वयं ही बंद कराया जाएगा एवं विरोध प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रेम चन्द्र आर्या मण्डल अध्यक्ष BJP मालधन चौड़, प्रशासक प्रधान (अनिल कुमार) ग्राम सभा-गाली नगर शिवनाथपुर, बसंती आर्य पूर्व ब्लाक प्रमुख, के अलावा

ओमप्रकाश, महेंद्र आर्य, शंकर उजाला, गिरधारीलाल, रमेश पंडित,भुवन चंद्र,अपूर्व शाह,सुरेंद्र ठेकेदार,मयंक कोहली,दीपक कुमार,अजय कुमार,महेंद्र कुमार,रामबहादुर, राहुल कांडपाल, नितिन कुमार,चंडी प्रसाद,राजकुमार,आदि थे। रामनगर न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *