नशा तस्करो के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी।
लगभग ढाई लाख रू0 अनुमानित मूल्य की 7.70 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या यू0के0-14-एच-4845 के साथ किया गिरफ्तार।
कोतवाली ऋषिकेश
मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के विजन को सार्थक सिद्ध करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थाें की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाते हुए ऐसे अभियुक्तों की लगातार धरपकड की कार्यवाही की जा रही है। उक्त क्रम में कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में निकट गोल चक्कर फायर सर्विस रोड आईडीपीएल ऋषिकेश के पास चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक: 03-02-2025 को एक अभियुक्त अनिल नाथ पुत्र अमरनाथ को 07.70 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रू0) के साथ घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या: यू0के0-14-एच-4845 (स्कूटी) के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त: अभियुक्त अनिल नाथ पुत्र अमरनाथ निवासी सर्वहारा नगर, काले की ढाल ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 42 वर्ष
अभियुक्त से बरामद माल:
(1)- कुल बरामद 07.70 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रू0)
(2)- वाहन संख्या: यू0के0-14-एच-4845 (स्कूटी)
पुलिस टीम
1- उ0नि0 कविन्द्र राणा
2- हे0का0 विनोद कुमार
3- का0 सुमित कुमार
4- का0 अनिल पयाल
