Ad

बड़ी खबर(उत्तराखंड)सिडकुल में खेल रहे थे जुआ, 59 हजार सहित सात गिरफ्तार ।।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क

असामाजिक तत्वों पर हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

खंडहर में हार जीत की बाजी लगाते 07 जुहारी दबोचे

मौके से ताश की गड्डी व ₹59000 बरामद

एसएसपी हरिद्वार द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन में थाना सिडकुल पुलिस द्वारा दिनांक 16-17/09/25 को रात्रि चेकिंग /शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान ब्रह्मपुरी केटीसी बिल्डिंग की तरफ जाने वाले रास्ते पर खंडहर में 07 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 487/25 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. राजन पुत्र अनिल कुमार निवासी M-44 शिवालिक नगर रानीपुर जनपद हरिद्वार।
  2. विजय पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम तिलफरा कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश।
  3. आकाश पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद निवासी बाल्मीकि बस्ती रामधाम कॉलोनी रानीपुर जनपद हरिद्वार।
  4. टीकम पुत्र यशपाल निवासी ग्राम उकराऊ थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश।
  5. आस मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र सत्तार निवासी गढ़ मीरपुर रानीपुर जनपद हरिद्वार।
  6. शुभम पुत्र कंवर सिंह निवासी गदरजुड़ा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार।
  7. विपिन पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी रावली महदूद जनपद हरिद्वार।

बरामदगी का विवरण

  1. बरामदगी रुपए 59000/
  2. ताश की गड़्डी

पुलिस टीम

  1. उप निरीक्षक अनिल बिष्ट थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
    1- हेड कांस्टेबल 101 सुनील सैनी कोतवाली सिडकुल जनपद हरिद्वार।
    2.हे0का0 विवेक यादव थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
    3.हेड कांस्टेबल 243 संजय तोमर थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार
  2. कांस्टेबल 1093 अनिल कंडारी कोतवाली सिडकुल जनपद हरिद्वार।
  3. कांस्टेबल 1350 सुनील कुमार थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
  4. कांस्टेबल 717 प्रदीप कुमार थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad