कोतवाली मंगलौर
पत्नी ने उसकी माता को ज़हर दे दिया है, जिनकी हालत गंभीर है
चुंकि मामला सीनियर सिटीज़न से जुड़ा हुआ था पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की
112 पर ज़हर देने की झूठी सूचना देने पर पुलिस की कार्यवाही, ₹10,000/- का चालान
112 नंबर एक आपातकालीन सेवा है इसका दुरुपयोग न करें
आज दिनांक 15/12/2025 को 112 आपातकालीन सेवा के माध्यम से एक कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि “कॉलर की पत्नी ने उसकी माता को ज़हर दे दिया है, जिनकी हालत गंभीर है तथा उन्हें मंगलौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
सूचना सीनियर सिटीजन से संबंधित एवं गंभीर अपराध की श्रेणी में होने के कारण मंगलौर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची।
मौके पर पहुँचने पर पाया गया कि कॉलर की माता घर पर पूर्णतः सुरक्षित एवं स्वस्थ थीं। उनके द्वारा स्पष्ट रूप से बताया गया कि उन्हें किसी प्रकार का ज़हर नहीं दिया गया है तथा कॉलर का अपनी पत्नी से पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिससे क्षुब्ध होकर उनके पुत्र द्वारा गलत एवं झूठी सूचना 112 पर दी गई।
उक्त प्रकरण में 112 पर झूठी सूचना देने के अपराध में अनिल निवासी नारसन कलां, थाना मंगलौर के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत ₹10,000/- (दस हजार रुपये) का चालान किया गया तथा भविष्य में ऐसी गलती न करने की सख्त हिदायत दी गई।
हरिद्वार पुलिस की अपील है कि 112 आपातकालीन सेवा है।इसका दुरुपयोग न करें।
झूठी सूचना देने से वास्तविक जरूरतमंदों को सहायता मिलने में विलंब हो सकता है तथा दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।


