अपराधियों पर लगाम लगाती दून पुलिस
वाहन चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर दून पुलिस ने किया खुलासा
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 01 वाहन चोर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त है नशे का आदि, जिसके विरुद्व हरियाणा, उ०प्र० में चोरी/आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन अभियोग है पंजीकृत
कोतवाली विकासनगर
दिनांक - 11/11/2025 को वादी श्री मुस्पिक पुत्र कल्लू, निवासी धर्मावाला सहसपुर ने थाना विकासनगर में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक - 09/11/2025 की रात्रि में पांवटा रोड हरबर्टपुर स्थित क्लाउड वैडिंग प्वाइन्ट के बाहर खडी उनकी मो0सा0 यू०के०-16-ई- 5420 (स्प्लेन्डर) किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया है। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर में अन्तर्गत धारा -303(2)बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में कोतवाली विकासनगर स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों को चैक किया गया, साथ ही सुरागरसी/पतारसी करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारियां एकत्रित की गई। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों से दिनांक -12/11/2025 को रात्री में चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना को अजांम देने वाले अभियुुक्त सादिक उर्फ घुसपैठिया पुत्र नूर अली निवासी मगनपुरा थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर को आदर्श विहार आम के बाग के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल स्प्लेन्डर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्व अन्य राज्यो में चोरी, आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है तथा उसके द्वारा नशे की पूर्ति के लिये मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अजांम दिया गया था।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
सादिक उर्फ घुसपैठिया पुत्र नूर अली निवासी मगनपुरा, थाना मिर्जापुर, जनपद सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र – 27 वर्ष
बरामदगी
मोटरसाइकिल संख्या यूके-16-ई-5420 (स्प्लेन्डर)
आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0- 52/2017 धारा -379 भादवि, थाना छछरोली, हरियाणा।
2- मु0अ0सं0 -193/2016 धारा -379 भादवि, थाना छछरोली, हरियाणा
3- मु0अ0सं0- 70/2023 धारा -25 आर्म्स एक्ट, थाना मिर्जापुर, उ0प्र0
4- मु0अ0सं0 -454/2017 धारा -379 भादवि थाना जगाधरी, हरियाणा।
5- मु0अ0सं0- 78/2022 धारा -8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना बिहारीगढ, उ0प्र0
6- मु0अ0सं0 )- 138/2018 धारा -380/457 भादवि, थाना मिर्जापुर, उ0प्र0
पुलिस टीम
1- उ0नि0 सनोज कुमार, चौकी प्रभारी, हरबर्टपुर
2- कानि0 अनिल सालार
3- कानि0 संजय कुमार


