टिहरी में बड़ा हादसा टला: पुलिस की तत्परता से बची चालक की जान
टिहरी गढ़वाल, 22 अगस्त।
जनपद टिहरी गढ़वाल में पुलिस की त्वरित कार्रवाई और स्थानीय लोगों की मदद से एक युवक की जान बच गई। मसूरी से लौटते वक्त एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, लेकिन समय रहते पुलिस और ग्रामीणों के प्रयासों से चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
कैसे हुआ हादसा
सूत्रों के अनुसार, 21 अगस्त को मनोज (24 वर्ष), पुत्र सेवक दास, निवासी ग्राम गैड (थत्यूड़), वाहन संख्या UK07TC-2154 मैक्स से मसूरी से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क से सीधा 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरा।
पुलिस व ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामवासियों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी और थत्यूड़ पुलिस मौके पर पहुँची। स्थानीय लोगों और पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को गहरी खाई से बाहर निकाला गया।
अस्पताल रेफर
घायल चालक को पहले 108 एम्बुलेंस से सीएचसी थत्यूड़ भेजा गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया।
पुलिस ने बताया कि चालक मनोज की हालत अब स्थिर है और समय पर मिली मदद से उसकी जान बच पाई।
