घर से नाराज़ होकर निकली किशोरी को हरिद्वार पुलिस ने चंद घंटे में किया बरामद
हरिद्वार,
कोतवाली गंगनहर क्षेत्र से घर में नाराज़गी के चलते लापता हुई एक किशोरी को हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में ढूंढ निकाला। परिजनों द्वारा थाने में सूचना दी गई थी कि उनकी पुत्री घर से नाराज़ होकर कहीं चली गई है और काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिल पा रही है।
सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सक्रियता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोज अभियान शुरू किया और जल्द ही किशोरी को रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस द्वारा आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिवार ने हरिद्वार पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
पुलिस टीम
- महिला उपनिरीक्षक मनसा ध्यानी
- महिला कांस्टेबल पूजा रावत
- कांस्टेबल प्रभाकर
हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक संभावित गंभीर स्थिति को टालते हुए परिवार को राहत दी है।


