कोतवाली रानीपुर
महिलाओं एवं नाबालिग संबंधी अपराधों पर हरिद्वार पुलिस की ज़ीरो टॉलरेंस नीति
रानीपुर पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण के आरोपी को हिरासत में लिया
पीड़िता को सकुशल बरामद कर संरक्षण में लिया गया
दिनांक 22.12.2025 को कोतवाली रानीपुर पर वादी निवासी ग्राम दादूपुर, रानीपुर, हरिद्वार द्वारा सूचना दी गई कि उनकी नाबालिग पुत्री (उम्र 17 वर्ष) को रहमान पुत्र मुर्सलीन, निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर, रानीपुर, हरिद्वार द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया है।
प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रानीपुर पर मु0अ0सं0 498/25 अभियोग पंजीकृत किया गया।
कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए नाबालिग बालिका की सकुशल बरामदगी एवं आरोपी की तलाश हेतु सीसीटीवी कैमरों का अध्ययन किया गया।
दिनांक 29.12.2025 को नामजद आरोपी रहमान उपरोक्त नाबालिग बालिका के साथ स्वयं थाने उपस्थित हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह दिनांक 20.12.2025 को नाबालिग बालिका को शादी करने की नीयत से बहला-फुसलाकर अपने साथ रुड़की-हरिद्वार ले गया था।
रानीपुर पुलिस द्वारा पीड़िता को संरक्षण में लेते हुए आरोपी रहमान पुत्र मुर्सलीन को हिरासत में लिया गया।
आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
नाम पता आरोपी
रहमान पुत्र मुर्सलीन निवासी निकट असलम खाँ की कोठी, ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर, रानीपुर, हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
पुलिस टीम
- शान्ति कुमार – प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रानीपुर
- अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल
- म0का0 अनीता


