बड़ी खबर(उत्तराखंड)नाबालिक बालिका से छेड़खानी,मारपीट . पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।।


(समाचार सारांश टीम नेटवर्क) नाबालिक बालिका से छेड़खानी तथा मारपीट करने वाले अभियुक्त को चंपावत पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए युवक की पहचान नवीन सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी सिफ्टी, सिमाड, पोस्ट सैंडर्क, थाना चंपावत उम्र 47 के रूप में हुई।

चंपावत -: कोतवाली चंपावत क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनों सैन्दर्क, चंपावत निवासी* एक व्यक्ति द्वारा बताया गया की उसकी 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री के साथ गांव के ही रहने वाले नवीन सिंह द्वारा छेड़खानी तथा मारपीट की गयी ।

उक्त संबंध में कोतवाली चंपावत में मुकदमा अपराध संख्या – 56/2024 अंतर्गत धारा 74/115 BNS तथा 7/8 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना के क्रम में पुलिस टीम द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु तलाशी अभियान चलाया गया। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा *पुलिस से बचने हेतु लगातार अपने ठिकानो को बदला जा रहा था तथा अलग-अलग नंबरों से फोन कर पीड़ित परिवार तथा गांव के लोगों को धमकाया जा रहा था ।

इस दौरान पुलिस ने जाल फैलाते हुए अभियुक्त नवीन सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी सिफ्टी, सिमाड, पोस्ट सैंडर्क, थाना चंपावत उम्र 47 वर्ष* को सुखीढांग क्षेत्र से गिरफ्तार कर इसका चलन कर दिया ।

टीम में कोतवाली चंपावत पुलिस के प्रताप सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली चंपावत, उ0नि0 ललित पांडेय,म0उ0नि0 राधिका भंडारी, चौकी प्रभारी बाजार, तथा ASI नरेंद्र सिंह नेगी, कोतवाली चंपावत के अलावा एस0ओ0जी0टीम ,Si मनीष खत्री,हेड कांस्टेबल महेंद्र डंगवाल,
-कांस्टेबल उमेश राज ,कांस्टेबल विनोद जोशी आदि थे।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *