Uttarakhand city news बरसात समाप्त होने के बाद नदियों में अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला चालू हो गया है जनपद चम्पावत: टनकपुर क्षेत्रांतर्गत बूम घाट से SDRF ने अज्ञात पुरुष का शव बरामद किया है पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर जांच पड़ताल प्रारंभ करती है।
28 सितम्बर को कोतवाली टनकपुर से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि बूम घाट में एक शव दिखाई दे रहा है। उक्त सूचना पर SDRF टीम पोस्ट टनकपुर से उप निरीक्षक दीपक जोशी के नेतृत्व मे आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सर्चिंग उपरांत एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद किया गया। बरामद शव को शिनाख्त हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
