बड़ी खबर(उत्तराखंड)नदी में गिरा वाहन. चार घायल ।।


Uttarakhand city news उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं रविवार को टिहरी जिले में जौनपुर ब्लॉक के नैनबाग क्षेत्र में सुमन क्यारी के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर यमुना नदी में जा गिरा। इस वाहन में सेब भरे हुए थे और यह उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र से विकासनगर की ओर जा रहा था।

हादसे में वाहन में सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत नैनबाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

अस्पताल में भर्ती घायलों में से एक व्यक्ति की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत विकासनगर के हायर सेंटर रेफर कर दिया। बाकी तीन घायलों का इलाज नैनबाग स्वास्थ्य केंद्र में ही चल रहा है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *