बड़ी खबर(उत्तराखंड)नगर निकायों के निर्वाचन हेतु निर्वाचन और सहायक निर्वाचन अधिकारियों की हुई तैनाती.DM ने आदेश किये जा ।।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क

‘‘जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जारी किए आदेश‘‘

पौड़ी गढ़वाल -: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निकाय) डॉ. आशीष चौहान ने आगामी नगर निकायों के अध्यक्ष/सदस्य पदों पर निर्वाचन कराए जाने हेतु रिटर्निंग अफसर (आरओ)/सहायक रिटर्निंग अफसर (एआरओ) की तैनाती कर दी है। डॉ. चौहान ने बताया कि सबंधित निर्वाचन/सहायक निर्वाचन अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचित कार्यक्रमानुसार नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त करने से लेकर परिणाम घोषणा तक की समस्त कार्यवाही राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार संपन्न कराएंगे।
आदेश के अनुसार, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी कोटद्वार नगर निगम में अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु आरओ और तहसीलदार कोटद्वार साक्षी उपाध्याय एआरओ तैनात की गई हैं। सदस्य पद के निर्वाचन हेतु उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी आरओ और महाप्रबंधक उद्योग केंद्र कोटद्वार सोमनाथ गर्ग, सहायक अभियंता जल निगम (यांत्रिक शाखा) कोटद्वार आशीष थपलियाल, सहायक अभियंता निर्माण शाखा (द्वितीय) जल निगम कोटद्वार रमाकांत गुप्ता, उद्यान विशेषज्ञ कोटद्वार सतीश कुमार शर्मा, सहायक अभियंता निर्माण शाखा(द्वितीय) जल निगम कोटद्वार राजेंद्र प्रसाद बुढ़कोटी, सहायक अभियंता जल निगम (यांत्रिक) कोटद्वार सहायक अभियंता संदीप कुमार सिंह, सहायक अभियंता निर्माण शाखा जल निगम कोटद्वार बालम सिंह नेगी, सहायक अभियंता निर्माण शाखा जल निगम कोटद्वार प्रकाश चंद्र जोशी व सहायक अभियंता निर्माण शाखा जल निगम कोटद्वार सुनील कुमार एआरओ बनाए गए हैं।

नगर निगम श्रीनगर में अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु उप जिलाधिकारी श्रीनगर नुपूर वर्मा को आरओ और तहसीलदार श्रीनगर धीरज राणा को एआरओ की जिम्मेदारी दी गई हैं। सदस्य पद के निर्वाचन हेतु कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी पौड़ी अरविंद भट्ट को आरओ और सहायक अभियंता निर्माण शाखा पेयजल निगम श्रीनगर अजय कुमार, अपर सहायक अभियंता निर्माण शाखा पेयजल निगम श्रीनगर हरीश कुमार, सहायक अभियंता निर्माण एवं अनुरक्षक इकाई (गंगा) श्रीनगर अनुराग अग्रवाल, सहायक विकास अधिकारी उद्यान विभाग पौड़ी धनवीर सिंह, ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक उद्यान विभाग पौड़ी बच्ची लाल आर्य, ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक उद्यान सचल दल केंद्र श्रीनगर मंशाराम छिमटवाल, सहायक कृषि अधिकारी कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय पौड़ी जर्नाद्धन प्रसाद भट्ट, व्याख्याता राजकीय पॉलीटेक्निक पौड़ी सोमनाथ टोडरिया, व्याख्याता राजकीय पॉलीटेक्निक पौड़ी दीपिका रावत व व्याख्याता राजकीय पॉलीटेक्निक पौड़ी दिनेश बेलवाल को एआरओ का दायित्व दिया गया है।

नगर पालिका परिषद पौड़ी में अध्यक्ष पद पर निर्वाचन हेतु संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट आरओ व तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह राणा एआरओ तैनात किए गए हैं। जबकि सदस्य पद पर निर्वाचन हेतु जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां अधिकारी पान सिंह राणा आरओ और सहायक कृषि अधिकारी कृषि एवं भूमि संरक्षण कार्यालय पौड़ी अमित नवानी, प्रशासनिक अधिकारी जिला पंचायत पौड़ी त्रिवेंद्र सिंह नेगी व सहायक अभियंता लघु सिंचाई उपखंड सतपुली अमित हटवाल एआरओ तैनात किए गए हैं।

नगर पालिका परिषद दुगड्डा में अध्यक्ष पद पर निर्वाचन हेतु उप जिलाधिकारी लैंसडाउन शालिनी मौर्य आरओ और अपर सहायक अभियंता सिंचाई खंड दुगड्डा जावेद एआरओ तैनात किए गए हैं। सदस्य पद पर निर्वाचन हेतु अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा कोटद्वार दिनेश कुमार आरओ व प्रभारी सहायक अभियंता लघु सिंचाई कोटद्वार गजेंद्र पाल एआरओ तैनात किए गए हैं।

नगर पंचायत जौंक स्वर्गाश्रम में अध्यक्ष पद पर निर्वाचन हेतु उप जिलाधिकारी यमकेश्वर चतर सिंह चौहान व प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मणझूला मदन मोहन उप्रेती एआरओ तैनात किए हैं। सदस्य पद पर निर्वाचन हेतु प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मणझूला युद्धवीर सिंह आरओ व सहायक अभियंता लोनिवि यमकेश्वर अनुज चौहान एआरओ तैनात किए गए हैं।

नगर पंचायत सतपुली में अध्यक्ष पद पर निर्वाचन हेतु उप जिलाधिकारी चौबट्टाखाल अनिल चन्याल आरओ और अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई सतपुली पान सिंह एआरओ तैनात किए गए हैं। सदस्य पद पर निर्वाचन हेतु मुख्य कृषि अधिकारी पौड़ी डॉ. विकेश यादव आरओ और सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई सतपुली प्रभात रंजन एआरओ तैनात किए गए हैं।

नगर पंचायत थलीसैंण में अध्यक्ष पद पर निर्वाचन हेतु उप जिलाधिकारी धुमाकोट रेखा आर्य आरओ व ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक उप निदेशक मत्स्य गढ़वाल मंडल पौड़ी निरंजन कुमार एआरओ तैनात किए गए हैं। सदस्य पद पर निवार्चन हेतु प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज थलीसैंण प्रकाश चंद्र ढौंडियाल आरओ व सहायक विकास अधिकारी (उद्यान) थलीसैंण सुनील कंडारी एआरओ तैनात किए हैं। इसके अलावा अधिशासी अभियंता निर्माण शाखा जल निगम श्रीनगर सुभाष चंद्र भट्ट व अधिशासी अभियंता(द्वितीय) निर्माण शाखा जल निगम कोटद्वार अजय बेलवाल को आरक्षित आरओ और अधिशासी अभियंता निर्माण शाखा जल निगम कोटद्वार आशीष कुमार मिश्रा व सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग परिमंडल पौड़ी विनय कुमार गौतम आरक्षित आरओ हैं।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *