Ad

बड़ी खबर(उत्तराखंड)दो बाइक चोर गिरफ्तार ।।


कोतवाली रूडकी

बाइक चोरी के 02 आरोपी दबोचे चोरी की 02 बाइक बरामद

E-FIR से दर्ज हुआ था बाइक चोरी की मुकदमा

दिनाँक 01.11.2025 को उत्तराखण्ड पुलिस एप्प पोर्टल के माध्यम से वादी उदित चौधरी पुत्र विक्रम सिंह निवासी म0न0 531,पन्त विहार, गणेशपुर, रूडकी थाना गंगनहर, जिला हरिद्वार के द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की स्पेलन्डर प्लस रंग काला को दिनांक 27.10.2025 को सुबह 10.00 बजे शकुम्बरी आटोमोबाइल मारूति शोरूम, दिल्ली रोड, के बाहर पार्किंग से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में E FIR पंजीकृत करायी गयी थी जिसको कोतवाली रूडकी के सीसीटीएनएस कम्प्यूटर पर मु0अ0सं0 397/025 धारा 303(2) BNS मे पंजीकृत किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद मे हो रही वाहन चोरी की रोकथाम व चोरो की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये गये थे जिसके क्रम मे कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा गहन सुराग रसी पता रसी कर मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया गया जिसके क्रम मे आज दिनाँक 03.11.2025 को 02 अभियुक्तो को चोरी की मो0सा0 UP12BM 9138 के साथ गिरफ्तार किया गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

  1. साहिल पुत्र मोहसीन निवासी ग्राम तेलीवाला पाडली गुर्जर इमरान डेरी के पास थाना गंगनहर जनपद हरि‌द्वार उम्र 19 वर्ष।
  2. आरिस पुत्र मोहसीन निवासी ग्राम तेलीवाला पाडली गुर्जर बिलाल मस्जिद के पास थाना गंगनहर जनपद हरि‌द्वार उम्र 18 वर्ष बरामदगी का विवरण एक अदद मोटर साईकिल रजि0 न0 UP-12-BM 9138 पुलिस टीम
    उ0नि0 ध्वजवीर सिह पंवार
    कानि0 53 मनोज सिहं
    कानि0 1419 प्रदीप डंगवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad