हरिद्वार, महिला के साथ दुष्कर्म और मारपीट के मामले में आरोपित को शरण देने वाले मामा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित की बाइक को भी बरामद कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 12 मई को सिडकुल थाना क्षेत्र निवासी एक महिला से दुष्कर्म व मारपीट के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी। पुलिस जांच में प्रकाश में आया कि आरोपित रजत को गिरफ्तारी से बचाने के लिए उसके मामा विनोद निवासी ग्राम हबीबपुर नवादा थाना कलियर, हरिद्वार ने उसे अपने यहां शरण दी हुई है तथा उसकी घटना में प्रयुक्त बाइक भी घर में छुपाकर
रखी हुई है।
पुलिस के मुताबिक आरोपित का प्लान था कि अगले दिन आरोपित रजत के पिता, चाचा, भाई और जीजा के आने पर वह उसे उनके साथ भेज देगा। आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को छिपाने के लिए ले जाते समय पुलिस ने आरोपित के मामा को हबीबपुर निवादा जाने वाली रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।