चम्पावत, 06 सितम्बर
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया श्री अमित कुमार सिन्हा का भव्य स्वागत
श्री अमित कुमार सिन्हा, एडीजी / विशेष प्रधान सचिव, खेल एवं युवा कल्याण, अपने 2 दिवसीय भ्रमण पर आज जनपद चम्पावत पहुंचे। जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री अजय गणपती ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
भ्रमण कार्यक्रम के दौरान श्री सिन्हा चम्पावत, लोहाघाट और टनकपुर क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न विकास परियोजनाओं, खेल सुविधाओं तथा युवाओं के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए ताकि जिले के युवाओं को बेहतर अवसर प्राप्त हो सकें। साथ ही, स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर विशेष बल दिया।
जनपद के भ्रमण के दौरान श्री सिन्हा आमजन की समस्याओं और सुझावों को भी सुनेंगे तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
