समाचार सारांश टीम नेटवर्क
गुलदार के लगातार हमलों से ग्रामीणों में भय का माहौल
पौड़ी गढ़वाल | रिपोर्ट: पौड़ी जिले में गुलदार के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार के दिखने और हमले की खबरें लोगों के बीच डर का माहौल बना रही हैं।
बीती रात सतपुली क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण कार्य में लगे नेपाली श्रमिकों के डेरे पर गुलदार ने फिर हमला किया। रात लगभग 11:30 बजे, गुलदार ने एक नौ साल के बच्चे को टेंट में सोते हुए अपने माता-पिता के बीच से खींचने का प्रयास किया।
घटना के समय बच्चे के पिता ने उसे पकड़कर बचाने की कोशिश की, जबकि गुलदार बाहर से बच्चे को खींचने में लगा रहा। इस हमले में बच्चे के हाथ में चोट आई है। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वन विभाग ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए पिंजरे लगाए हैं, ट्रैप कैमरे लगाए जा रहे हैं और गश्त जारी है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही सतपुली मल्ली के पास एक अन्य घटना में गुलदार ने नेपाली श्रमिकों के डेरे से तीन साल के विवेक ठाकुर को उठा लिया था।
पौड़ी जिले में लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में डर और चिंता बढ़ गई है।
