गंगोत्री हाइवे पर डबरानी के पास कार खाई में गिरी, एक की मौत, एक घायल
संवाददाता ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह
उत्तरकाशी।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सांयकाल डबरानी स्थित दुर्गा माँ मंदिर के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार शाम करीब 4:55 बजे एक मारुति स्प्रेसो (संख्या- UK07 CD 3080) अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी की ओर लगभग 25 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में वाहन चालक सहित दो लोग सवार थे। इनमें यशपाल (35 वर्ष), पुत्र स्व. शिवराम, निवासी सेदिया त्यूनी, देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जयपाल सिंह (45 वर्ष), पुत्र सूर्य सिंह, निवासी सेदिया त्यूनी, देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल को स्थानीय ग्रामीणों, पुलिस, SDRF और 108 एम्बुलेंस की मदद से गंगनानी चिकित्सालय भेजा गया। मृतक के शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई राजस्व टीम और पुलिस द्वारा की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, SDRF टीम मौके पर पहुँची और रेस्क्यू अभियान चलाया। हादसे की पुष्टि जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी ने की है।
