बड़ी खबर(उत्तराखंड)केदारनाथ हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग.यात्री सुरक्षित।


केदारनाथ: हेलिपैड पर हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री सुरक्षित
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में हिमालयन हेली कंपनी के हेलिकॉप्टर ने हेलिपैड पर इमरजेंसी लैंडिंग की। केदारघाटी से यात्री लेकर हेलिकॉप्टर केदारनाथ पहुंचा और हेलिपैड पर लैंड करने से पहले अचानक तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हेलिकॉप्टर के इंजन ऑयल वाली जगह से धुंआ निकलने लगा, जिस कारण पायलट ने तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग कराई। हेलिकॉप्टर में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
मंंगलवार को करीब 12.40 बजे शेरसी हेलिपैड से हिमालयन हेली के हेलिकॉप्टर यात्रियों को लेकर केदारनाथ के लिए रवाना हुआ। हेलिकॉप्टर जैसे ही एमआई-26 हेलिपैड के नजदीक पहुंचा, उसके इंजन ऑयल से धुंआ निकलने लगा। ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पायलट ने हेलिकॉप्टर की हेलिपैड पर तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग कराई। इसके बाद हेलिकॉप्टर पर सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इधर, हेलिकॉप्टर सेवा के नोडल अधिकारी व जिला पर्यटन व सहासिक खेल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि हेलिकॉप्टर के तकनीकी खराबी के बारे में डीजीसीए और यूकाडा को जानकारी दे दी दी है। बुधवार को संभवत: तकनीकी दल केदारनाथ पहुंचकर हेलिकॉप्टर का निरीक्षण करेगा।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *