समाचार सारांश टीम नेटवर्क उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं शनिवार को हुई एक दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जब पूरी तरह से स्वस्थ बताई जा रहे हैं
112 पर घाट से चंपावत की तरफ सड़क पर pickup पलटने की सूचना प्राप्त हुई इसके बाद मौके पर पहुंचे
चौकी बाराकोट पुलिस ने पिकअप के पलटने से घायल दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया, चौकी इंचार्ज द्वारा बताया गया है कि गाड़ी mahindra कैंपर नंबर uk05TA4107 जो हल्द्वानी से डीडीहाट की तरफ जा रही थी जिसमें दो लोग सवार थे दोनों को मामूली चोट आई है जो पूरी तरह से स्वस्थ है पुलिस ने मौके पर क्रेन मंगवा कर गाड़ी को हटवाया और यातायात से चालू किया l चंपावत न्यूज़
