नशे के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस का एक्शन
2.5 किलो चरस के साथ तस्कर दबोचा, एसएसपी ने टीम को ₹5,000 का इनाम दिया
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में नशे के सौदागरों पर अल्मोड़ा पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस की टीमों ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को 2.532 किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। बरामद चरस की कीमत करीब ₹5 लाख से अधिक आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी निरीक्षक भुवन जोशी और थानाध्यक्ष लमगड़ा प्रमोद पाठक के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की। टीम ने लमगड़ा रोड स्थित जय जागेश्वर मिष्ठान भंडार के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 2.532 किलोग्राम चरस बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान ललित पांडे (38 वर्ष), पुत्र पूरन पांडे, निवासी धुरासंग्रोली, पोस्ट चायखान, लमगड़ा, जनपद अल्मोड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने पुलिस टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए ₹5,000 के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी-कर्मचारी:
उप निरीक्षक नरेश कोहली (चौकी प्रभारी मोरनौला), हेड कांस्टेबल त्रिलोकनाथ गोस्वामी, कांस्टेबल केशव भौंत, राकेश भट्ट, चंदन सिंह, इरशाद उल्ला और राजेश भट्ट (एसओजी अल्मोड़ा)।


