सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान 2025 समाचार सारांश टीम नेटवर्क चंपावत
शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत के तत्वाधान में “सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान” के अन्तर्गत सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भवदीप रावते तथा ड्रग इंस्पेक्टर नीरज, मुख्य फार्मेसिस्ट विष्णु गिरि तथा चम्पावत थाने के पुलिस की उपस्थिति में चम्पावत मुख्यालय स्थित मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया।
मेडिकल स्टोर में एक्सपायरी दवाइयों और उनकी बिक्री की जांच की गई साथ ही एक्सपायरी दवाइयों के निस्तारण की जांच की गई।
इसके अतिरिक्त मेडिकल स्टोर पर मरीजों को क्रय की जाने वाली दवाइयों के पक्के बिलों की जांच की गई। मेडिकल स्टोरों पर फार्मेसिस्ट के लाइसेन्स और उनके द्वारा वास्तविक रूप से कार्य किए जाने की जांच की गई। मेडिकल स्टोरों के औचक निरीक्षण में जो कमियां पाई गई तथा मौके पर मौजूद मरीजों को एक्सपायरी दवाइयों के प्रति जागरूक रहने और पक्का बिल प्राप्त करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे चम्पावत जिले में आगे भी जारी रहेगा।