राजस्व को हानि पहुंचाने वालों के विरुद्ध मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद में की जा रही छापेमारी की कार्यवाही
खनन विभाग की छापेमारी कार्यवाही में अवैध खनन कर रहे आठ रिटेल भणडारणो को किया गया है सीज
अवैध खनन के विरूद्ध जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने खनन विभाग एवं सभी उपजिलाधिकारीयो एवं तहसीलदारों को अपने – अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने के दिए गए हैं निर्देश
अवैध खनन कर रहे खनन माफियों के विरुद्ध खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई
हरिद्वार, 02 दिसम्बर, 2025
राजस्व को हानि पहुंचाने वाले के विरुद्ध मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशो के अनुपालन में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी उपजिलाधिकारीयो एवं तहसीलदारों व खनन विभाग को अपने अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। जिला खान अधिकारी मौ. काजिम खान ने अवगत कराया है कि आज दिनांक 02 दिसम्बर 2025 को तहसील लक्सर के ग्राम रामपुर रायघटी क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन किये जाने की दूरभाष पर प्राप्त मौखिक शिकायत के क्रम में उनके नेतृत्व में एवं, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, हरिद्वार के द्वारा विभागीय दल के साथ औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान रामपुर रायघटी एवं भिक्कमपुर जीतपुर स्थित 08 रिटेल भण्डारणों का भी औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान उक्त 08 रिटेल भण्डारणों में गंगा जी से अवैध खनन कर उपखनिज रेत लाये जाने की पुष्टि के दृष्टिगत रिटेल भण्डारणों को मौके पर सीज करते हुए, उनके ई-रवन्ना पोर्टल के अस्थायी रूप से निलम्बित कर दिया गया है।


