uttarakhand city news
अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 8 बुग्गियाँ जब्त, ₹2000 जुर्माना वसूला
हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज 18 नवंबर 2025 को कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टिहरी विस्थापित क्षेत्र स्थित नदी रपटे पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान भैंस व घोड़ा बुग्गियों के माध्यम से नदी से अवैध खनन करते हुए 8 बुग्गियाँ पकड़ी गईं। आरोपियों के विरुद्ध धारा 81 पुलिस अधिनियम में चालान किया गया तथा अवैध खनन संबंधी अलग रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को प्रेषित की गई।
हरिद्वार पुलिस द्वारा अवैध खनन पर यह कार्रवाई कड़े रुख का संकेत है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।


