Ad

पूर्णागिरि तहसील बनी जनपद की पहली तहसील, जहां सभी 23 ग्राम पंचायतों में हुआ 100 प्रतिशत UCC पंजीकरण


चम्पावत

पूर्णागिरि तहसील बनी जनपद की पहली तहसील, जहां सभी 23 ग्राम पंचायतों में हुआ 100 प्रतिशत UCC पंजीकरण

डिजिटल सुशासन की ओर कदम: पूर्णागिरि बनी जनपद की पहली तहसील जहाँ हुआ शत-प्रतिशत UCC पंजीकरण

जनपद चंपावत की पूर्णागिरि तहसील ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए सभी 23 ग्राम पंचायतों में 100 प्रतिशत UCC पंजीकरण पूर्ण कर लिया है। इस उपलब्धि के साथ पूर्णागिरि तहसील जनपद की पहली तहसील बन गई है, जहाँ शत-प्रतिशत नागरिक पंजीकरण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है।

खंड विकास अधिकारी चम्पावत श्री अशोक अधिकारी ने बताया कि पूर्णागिरि तहसील में कुल 2 न्याय पंचायतें — बमनजौल और मोहनपुर — सम्मिलित हैं, जिनमें मिलाकर 3887 UCC पंजीकरण सफलतापूर्वक पूर्ण किए गए हैं।

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने इस उपलब्धि पर तहसील प्रशासन, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह पहल डिजिटल शासन व्यवस्था और सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। उन्होंने अन्य तहसीलों को भी पूर्णागिरि के मॉडल को अपनाकर शीघ्र पंजीकरण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad