नैनीताल:, तीन राज्य मार्ग और एक ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध, बहाली कार्य जारी
नैनीताल, 07 सितम्बर 2025।
जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण/जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, नैनीताल द्वारा जारी ताज़ा आपदा बुलेटिन के अनुसार, जनपद क्षेत्रान्तर्गत मौसम सामान्य है तथा कहीं-कहीं हल्के बादल छाए हुए हैं। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 2.5 मिमी वर्षा चोरगलिया (हल्द्वानी) क्षेत्र में दर्ज की गई है, जबकि अन्य क्षेत्रों में नाममात्र या शून्य वर्षा हुई।
अवरुद्ध मार्गों का विवरण
रिपोर्ट के अनुसार जनपद में कुल 03 राज्य मार्ग और 01 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध रहे।
रामनगर-भण्डारपानी-अमगढी मार्ग (राज्य मार्ग-71) – लगातार पत्थर और मलुवा गिरने के कारण बार-बार अवरुद्ध हो रहा है। इसे खोलने हेतु 03 जेसीबी तैनात हैं, मार्ग के 07 सितम्बर दोपहर तक खुलने की संभावना जताई गई है।
हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग (राज्य मार्ग-41) – यह मार्ग 01 सितम्बर से अवरुद्ध है। दोपहिया वाहनों हेतु खोला जा चुका है, जबकि बड़े वाहनों के लिए बहाली का कार्य जारी है।
गर्जिया-घुघतीधारी-बेतालघाट-ओड़ाखान मार्ग (राज्य मार्ग-62) – 07 सितम्बर को छोटे वाहनों हेतु खोल दिया गया है।
नाई-भुमका मार्ग (ग्रामीण मार्ग, PMGSY काठगोदाम) – 07 सितम्बर को दोपहर में मार्ग खोल दिया गया।
इसके अतिरिक्त बिनकोट से चंद्रकोट मार्ग (PMGSY ज्योलीकोट) भी 07 सितम्बर को सुबह अवरुद्ध हुआ था, जिसे उसी दिन बहाल कर दिया गया।
विद्युत, पेयजल एवं नदियों की स्थिति
जनपद में विद्युत और पेयजल आपूर्ति सामान्य है। नदी-नालों की स्थिति भी सामान्य पाई गई है।
प्रशासनिक कार्यवाही
सभी प्रभावित मार्गों पर संबंधित निर्माण खंडों की ओर से जेसीबी मशीनों के माध्यम से लगातार बहाली कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी नैनीताल को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है।
